Chandigarh Police Recruitment: चंडीगढ़ पुलिस में IT प्रोफेशनल्स के लिए भर्ती, 144 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन शुरू
चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जारी अधिसूचना (सं. 57 / 2024) के अनुसार साइबर सिक्यूरिटी डाटा माइनिंग नेटवर्क मैनेजमेंट डाटा एनालिटिक्स वायरलेस एण्ड टेलीकम्यूनिकेशंस वेबसाइट ऐडमिनिस्ट्रेशन वेबसाइट ऐडमिनिस्ट्रेशन कंप्यूटर / डिजिटल फोरेंसिक एनालिसिस सिस्टम ऐमिनिस्ट्रेशन प्रोग्रामिंग / कोडिंग डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेशन आइटी सपोर्ट साइबर क्राइम ओएसआइएनटी एनालिसिस के लिए कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव - आइटी) कुल 144 पदों पर भर्ती (Chandigarh Police Recruitment 2024) की जानी है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। आइटी प्रोफेशनल्स के लिए सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। चंडीगढ़ पुलिस ने विभिन्न डोमेन स्पेशिलाइजेशन में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव - आइटी) के पदों पर भर्ती (Chandigarh Police Recruitment 2024) के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 जनवरी से शुरू हो गई है। आखिरी तारीख 13 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना (सं. 57 / 2024) के अनुसार साइबर सिक्यूरिटी, डाटा माइनिंग, नेटवर्क मैनेजमेंट, डाटा एनालिटिक्स, वायरलेस एण्ड टेलीकम्यूनिकेशंस, वेबसाइट ऐडमिनिस्ट्रेशन, वेबसाइट ऐडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर / डिजिटल फोरेंसिक एनालिसिस, सिस्टम ऐमिनिस्ट्रेशन, प्रोग्रामिंग / कोडिंग, डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेशन, आइटी सपोर्ट, साइबर क्राइम, ओएसआइएनटी एनालिसिस के लिए कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव - आइटी) कुल 144 पदों पर भर्ती (Chandigarh Police Recruitment 2024) की जानी है।
Chandigarh Police Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
चंडीगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव - आइटी) की भर्ती (Chandigarh Police Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, chandigarhpolice.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को लिए 1000 रुपये है, जबकि एससी और ईडब्ल्यूएस कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपये ही है।Chandigarh Police Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?
चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव - आइटी) भर्ती (Chandigarh Police Recruitment 2024) के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन या कम्यूनिकेशन या आइटी या मेकेट्रॉनिक्स या कंप्यूटर अप्लीकेशंस या डाटा साइंस या कंप्यूटर साइंस एण्ड एलायड फील्ड्स में स्नातक या पीजी डिग्री उत्तीर्ण की हो।
यह भी पढ़ें - Delhi Home Guard Recruitment 2024: दिल्ली में होमगार्ड के 10285 पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 24 जनवरी से
साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को निर्धारित नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (Chandigarh Police Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।