Metro Rail Limited Recruitment 2021: मेट्रो में मैनेजर, GM और AGM पदों पर निकली वैकेंसी, 29 अक्टूबर तक करें अप्लाई
चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जीएम के 1 पद पर और जीएम अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन के 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं एजीएम लीगल और डीजीएम ट्रैक क्रमश11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा मैनेजर ट्रक के 2 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 07 Oct 2021 01:33 PM (IST)
Chennai Metro Rail Limited Recruitment 2021: मेट्रो में नौकरी पाने का शानदार मौका है। चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (Chennai Metro Rail Limited) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके तहत, जीएम, एजीएम और मैनेजर पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड की आधिकारिक साइट chennaimetrorail.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2021 तक है। आवेदक, ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 7 रिक्तियां भरी जाएंगी।
वैकेंसी डिटेल्सचेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जीएम के 1 पद पर और जीएम अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन के 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं एजीएम लीगल और डीजीएम ट्रैक क्रमश के 1, 1 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा मैनेजर ट्रक के 2 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
ये होगी फीस अनारक्षित और अन्य श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 50 रुपये की गैरवापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित आवेदन पत्र केवल हार्ड कॉपी द्वारा सीएमआरएल को डाक / कोरियर के माध्यम से संयुक्त महाप्रबंधक (एचआर) चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड सीएमआरएल डिपो, एडमिन बिल्डिंग, पूनमल्ली हाई रोड, कोयम्बेडु, चेन्नई - 600 107 को संबोधित किया जाना चाहिए। वहीं इस भर्ती से संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार चेन्नई मेट्रो की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
ऐसे होगा सेलेक्शन चेन्नई मेट्रो की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एजीएम, जीएम सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। इसके तहत साक्षात्कार के बाद मेडिकल परीक्षा शामिल है। वहीं सेलेक्शन प्रक्रिया में शामिल स्किल्स,नॉलेज, दृष्टिकोण, एप्ट्टीयूड और फिजिकल फिटनेस शामिल हैं।