Move to Jagran APP

CISF Constable Recruitment: सीआइएसएफ में 1149 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, 12वीं पास के लिए मौका

CISF Fire Constable Recruitment 2022 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में फायर कॉन्स्टेबल के 1100 से अधिक पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च 2022 की रात 11.30 बजे समाप्त हो जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 04 Mar 2022 06:59 AM (IST)
Hero Image
सीआइएसएफ फायर कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cisfrectt.in पर आवेदन करें।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CISF Fire Constable Recruitment 2022: सीआइएसएफ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले सीआइएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में 1149 आरक्षी/अग्नि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 4 मार्च 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सीआइएसएफ फायर कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए अपना ऑनलाइन अप्लीकेशन जल्द से जल्द सबमिट कर लें। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से आज रात 11.30 बजे तक कर लेना होगा। हालांकि, ऑफलाइन मोड में उम्मीदवार अपना शुल्क 7 मार्च तक जमा करा सकेंगे, लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को बैंक चालान आज ही जेनरेट करना होगा।

कहां और कैसे करें आवेदन?

सीआइएसएफ कॉन्स्टेबल (फायर) भर्ती 2022 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cisfrectt.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर दिए गए लॉग-इन के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर उम्मीदवार मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

सीआइएसएफ फायर कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 विज्ञापन लिंक

इस लिंक से करें आवेदन

सीआइएसएफ फायर कॉन्स्टेबल के लिए योग्यता

सीआइएसएफ द्वारा जारी फायर कॉन्स्टेबल भर्ती अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 4 मार्च 2022 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानि उम्मीदवार का जन्म 5 मार्च 1999 से पहले और 4 मार्च 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है।