Move to Jagran APP

Cochin Shipyard Recruitment: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में नई भर्ती का एलान, पात्रता, डेट्स सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में Scaffolder (मचान) के लिए 50 पदों और अर्द्ध कुशल मैकेनिक (Semi Skilled Rigger) के 21 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यथी 10th/ 4th क्लास उत्तीर्ण हैं वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आज 13 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक भरा जा सकता है।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 13 Nov 2024 06:23 PM (IST)
Hero Image
Cochin Shipyard Recruitment के लिए यहां से करें अप्लाई।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कोचीन शिपयार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की ओर Scaffolder (मचान) एवं अर्द्ध कुशल मैकेनिक (Semi Skilled Rigger) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 नवंबर से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।

इस भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार भर्ती के के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग

इस भर्ती में अर्द्ध कुशल मैकेनिक पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है वहीं Scaffolder (मचान) पदों पर आवेदन के लिए चौथी कक्षा पास होना जरूरी है और साथ ही निर्धारित वर्षों का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 29 नवंबर 1994 से पहले न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें।
  • अब भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • इसके बाद पहले Click here for One time Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  • अब Click here for submission of Application पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। एससी एवं एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 71 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से Scaffolder (मचान) के लिए 50 पदों और अर्द्ध कुशल मैकेनिक (Semi Skilled Rigger) के 21 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

यह भी पढ़ें- Railway Vacancy 2024: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती का एलान, 10th-ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई