CRIS Recruitment 2022: रेल मंत्रालय के रेल सूचना प्रणाली केंद्र में 150 सरकारी नौकरियां सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए
CRIS Recruitment 2022 रेल सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा 150 असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर और 6 असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन 31 मई 2022 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं जबकि आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 को शुरू हुई थी।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 27 May 2022 02:48 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CRIS Recruitment 2022: रेल मंत्रालय में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। रेल मंत्रालय के एक संगठन रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) द्वारा इस 150 सरकारी नौकरियां निकाली गई हैं, जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित क्रिस द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक 144 असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर (एएसई) और 6 असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट (एडीए) के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार क्रिस की आधिकारिक वेबसाइट, cris.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि क्रिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 को शुरू हुई थी।
CRIS Recruitment 2022: आवेदन के लिए योग्यताअसिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस एण्ड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई / बीटेक या कंप्यूटर अप्लीकेशन में एमसीए या कंप्यूटर साइंस में चार वर्षीय डिग्री कोर्स (बीएससी) न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, गेट परीक्षा में निर्धारित स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास गेट 2022 स्कोर हो।
असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विधा में बीई/बीटेक या मैथ / स्टैटिस्टिक्स / ऑपरेशन रिसर्च में एमएससी या इकनॉमिक्स में एमए या एमसीए या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। यूजीसी / एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों के गेट स्कोर होना चाहिए
दोनो ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख या 31 मई 2022 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूटभी दी जाएगी।