Move to Jagran APP

CRPF AC Recruitment 2021: असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने जारी किया नोटिफिकेशन

CRPF AC Recruitment 2021 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सीआरपीएफ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सिविल/इंजीनियर ट्रेड में 7वें सीपीसी के लेवल 10 (रु.56100 से रु.177500) पर कुल 25 पदों पर भर्ती की जानी है।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 24 Jun 2021 06:25 AM (IST)
Hero Image
आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू होनी है और उम्मीदवार 29 जुलाई तक अप्लीकेशन कर पाएंगे।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CRPF AC Recruitment 2021: सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती की तैयारी जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की भर्ती योजना के अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सीआरपीएफ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सिविल/इंजीनियर ट्रेड में 7वें सीपीसी के लेवल 10 (रु.56,100 से रु.1,77,500) पर कुल 25 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें से 13 पद अनारक्षित श्रेणी में रखे गये हैं और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 6 पद, एससी के लिए 3 पद, एसटी के लिए 1 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 2 पद आरक्षित रखे गये हैं।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट, crpf.gov.in पर उपलब्ध कराये कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू होनी है और उम्मीदवार 29 जुलाई 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन अप्लाई करते समय उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गयी है।

सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2021: योग्यता मानदंड

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

चयन प्रक्रिया

सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2021 के अनुसार उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी) और लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और विस्तृत चिकित्सा परीक्षण (डीएमई) के चरणों के आधार पर किया जाएगा।