Move to Jagran APP

CRPF Recruitment 2023: 1.3 लाख कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द, 10 फीसदी अग्निवीरों के लिए

CRPF Recruitment 2023 गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 1.3 लाख कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी पदों को आरक्षित रखा जाएगा और अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 06 Apr 2023 04:46 PM (IST)
Hero Image
CRPF Recruitment 2023: अग्निवीरों के लिए सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती में पद आरक्षित।
CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 1.3 लाख कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in और भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 नियमावली को लेकर अधिसूचना बुधवार, 5 अप्रैल 2023 को जारी कर दी, जिसमें योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आदि की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें - CRPF Recruitment 2023: गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती अधिसूचना जारी की, 1.3 लाख पद

CRPF Recruitment 2023: 1.3 लाख कॉन्स्टेबल भर्ती 10 फीसदी अग्निवीरों के लिए

समाचार एजेंसी एएनआइ के एक अपडेट के मुताबिक सीआरपीएफ के ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत 1.3 लाख कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी - जीडी) के पदों पर भर्ती की जानी है। घोषित पदों में से 1,29,929 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 4,667 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे। दूसरी तरफ, महिला एवं पुरुष के लिए घोषित कुल पदों की संख्या में से 10 फीसदी अग्निवीरों के लिए आरक्षित रखी जाएंगी। साथ ही, इन अग्निवीरों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

CRPF Recruitment 2023: 1.3 लाख कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - SSC CGL Exam 2023: 7500 सरकारी नौकरियां इंटेलीजेंस ब्यूरो, CAG, CBI, ED, नारकोटिक्स, कई मंत्रालयों व अन्य में