Move to Jagran APP

CSIR Recruitment 2024: सीएसआइआर में 444 SO/ASO पदों के लिए आवेदन 12 जनवरी तक, CASE 2023 से होगा चयन

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 444 पदों पर भर्ती (CSIR Recruitment 2024) के लिए अधिसूचना (सं.E-I/RC/2023/1) जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2023 से शुरू की थी। यह आवेदन प्रक्रिया जल्द ही 12 जनवरी 2024 को समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csir.res.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Tue, 02 Jan 2024 04:15 PM (IST)
Hero Image
CSIR Recruitment 2024: आवेदन के दौरान 500 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआइआर में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा प्रशासनिक पदों के अंतर्गत सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 444 पदों पर भर्ती (CSIR Recruitment 2024) के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया जल्द ही 12 जनवरी 2024 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।

CSIR Recruitment 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एण्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च द्वारा निकाली गई सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती (CSIR Recruitment 2024) के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, csir.res.in पर विजिट करना होगा और फिर भर्ती सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 500 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, दिव्यागों, भूतपूर्व-सैनिक और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

CSIR Recruitment 2024: CASE 2023 से होगा चयन

सीएसआइआइ द्वारा सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती (CSIR Recruitment 2024) के लिए उम्मीदवारों का चयन कंबाइंड ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस एग्जामिनेशन (CASE) 2023 के माध्यम से किया जाएगा। इस परीक्षा के चरणों में पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3, इंटरव्यू और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT - सिर्फ ASO पदों के लिए) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - NICL AO Recruitment 2024: आज से करें नेशनल इन्श्योरेन्स में 274 ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन

बता दें कि सीएसआइआर ने एसओ और एएसओ के 400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं.E-I/RC/2023/1) जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2023 से शुरू की थी। इसमें सेक्शन ऑफिसर के 76 पद हैं, जबकि असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए 368 रिक्तियां निकाली गई हैं।