Move to Jagran APP

CUSB Recruitment 2024: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों पर भर्ती का एलान, 23 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की ओर से प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 23 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पदानुसार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें। एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 28 Oct 2024 05:58 PM (IST)
Hero Image
CUSB Recruitment 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की ओर से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.cusb.ac.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2024 (सायं 6 बजे) तय की गई है।

भर्ती विवरण एवं वेतन

इस भर्ती के माध्यम से कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से प्रोफेसर के लिए 6 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 10 पद एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 14 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में प्रोफेसर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 14 के अनुसार 1,44,200 - 2,18,200 रुपये प्रतिमाह, एसोसिएट प्रोफेसर को लेवल 13A के अनुसार 1,31,400 - 2,17,100 रुपये प्रतिमाह और असिस्टेंट प्रोफेसर को लेवल 10 के अनुसार 57,700 - 1,82,400 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cusb.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Quick Links में जाकर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करें और पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य सभी डिटेल अपलोड करके फॉर्म को पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

कितना लगेगा शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी वर्गनुसार निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें नहीं तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को फीस में छूट दी जाएगी, अर्थात इस श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर कल से शुरू होंगे आवेदन, यहां से चेक करें पात्रता एवं मापदंड