DSSC Recruitment 2021: एलडीसी, एमटीस समेत अन्य पदों की 83 रिक्तियां उपलब्ध, करें अप्लाई
DSSC Recruitment 2021 डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) ने स्टेनोग्राफर लोअर डिवीजन क्लर्क सिविलियन मोटर ड्राइवर सुखानी कारपेंटर और एमटीएस के 83 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2021 से प्रारंभ है।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Fri, 14 May 2021 03:51 PM (IST)
DSSC Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) ने स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, सिविलियन मोटर ड्राइवर, सुखानी, कारपेंटर और एमटीएस के 83 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 मई, 2021 से प्रारंभ है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई, 2021 है।
इच्छुक व पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन भर कर संबंधित पते पर भेज सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट, dssc.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके और उसे पूरी तरह से भर कर आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ तय तिथि या उससे पहले भेजना होगा। डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।रिक्तियों का विवरण
स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 : 4 पदलोअर डिवीजन क्लर्क : 10 पद
सिविलियन मोटर ड्राइवर (आर्डिनरी ग्रेड) : 7 पदसुखानी : 1 पदकारपेंटर : 1 पदएमटीएस (ऑफिस एंड ट्रेनिंग) : 60 पदशैक्षिक योग्यता व आयु सीमास्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, सिविलियन मोटर ड्राइवर, सुखानी और कारपेंटर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। जबकि, एमटीएस के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। पदों के अनुसार, शैक्षिक योग्यता व कार्य अनुभव की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। वहीं, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क और सिविलियन मोटर ड्राइवर के पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि सुखानी, कारपेंटर, एमटीएस के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 22 मई, 2021 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल / फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।