DSSSB ने TGT, लाइब्रेरियन समेत अन्य 632 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 नवंबर तक करें आवेदन
DSSSB Recruitment 2022दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board DSSSB) की ओर से निकाली गई टीजीटी असिस्टेंट टीचर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने से पहले एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच कर लें। शैक्षणिक योग्यता देखने के बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 18 Oct 2022 03:11 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB) ने लाइब्रेरियन, असिस्टेंट टीचर, टीजीटी के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 632 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी कि, 19 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगी। डीएसएसएसबी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नवंबर में 18 तारीख, 2022 तक ही ऑनलाइन एप्लीकेशन स्वीकार करेगी। अभ्यथी ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए समय से अप्लाई करें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक यह भर्ती अभियान कुल 632 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 100पद लाइब्रेरियन के पद के लिए हैं, जबकि 4 सहायक शिक्षक (नर्सरी) के पद के लिए हैं। वहीं 106 पद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर यानी कि टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) और 221 रिक्तियां फिजिकल एजुकेशन टीचर पद के लिए हैं। वहीं इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद से जुड़ी निर्धारित आयुसीमा की जांच कर लें, दरअसल अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। इसलिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन से इसकी जांच कर लें।
ये देनी होगी फीस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग व्यक्ति) और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
DSSSB की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वन टियर परीक्षा स्कीम पर आधारित होगा। अब ऐसे में इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे परीक्षा की तिथि सहित अन्य जरूरी डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।