DSSSB Recruitment 2024: आज से करें नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, समेत अन्य पदों के लिए आवेदन, यहां से पढ़ें डिटेल
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की और नर्सिंग ऑफिसर फार्मासिस्ट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 फरवरी 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 13 मार्च 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 13 Feb 2024 08:33 AM (IST)
जॉब डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, कुक, सीनियर ऑफिसर एचआर, ट्रांसलेटर हिंदी सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे थे वे इसमें शामिल होने के लिए आज यानी 13 फरवरी 2024 से आवेदन पत्र भर सकेंगे।
इस भर्ती में आवेदन 13 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। योग्य अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से डीएसएसएसबी की ऑफिशियल dsssb.delhi.gov.in पर जाकर भर सकेंगे।
DSSSB Vacancy 2024: पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/ डिप्लोमा/ नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा/ संबंधित क्षेत्र में यूजी/ पीजी डिग्री/ बीएड आदि किया हो। इसके साथ ही न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 13 मार्च 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।DSSSB Recruitment 2024: भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों के अंतर्गत कुल 1896 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-- फार्मासिस्ट: 318 पद
- नर्सिंग ऑफिसर: 1507 पद
- रिसोर्स सेंटर को-ऑर्डिनेटर: 12 पद
- AYA: 21 पद
- कुक मेल: 18 पद
- कुक फीमेल: 14 पद
- ट्रांसलेटर हिंदी: 02 पद
- सीनियर ऑफिसर एचआर: 04 पद
DSSSB Pharmacist, Nursing Officer Other Post Recruitment 2024आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग में 122 रिक्त पदों पर भर्ती का एलान, 29 फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म