Move to Jagran APP

DU Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, हिंदी सहित इन विषयों में है जॉब का मौका

DU Recruitment 2023 इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीएस/ईडब्ल्यूएस श्रेणी अभ्यर्थियों को बतौर आवेदन शुल्क 500 रुपये देनी होगी। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 39 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर हिंदी इंग्लिश बॉटनी सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 11 Nov 2023 03:03 PM (IST)
Hero Image
DU Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, 27 नवंबर तक करें आवेदन। (image-freepik)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। DU Recruitment 2023: टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे है कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है। दिल्ली विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज (Delhi University's Deen Dayal Upadhyaya College) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 39 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है।

DU Recruitment 2023: ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि 

कैंडिडेट्स 27 नवंबर, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। अब चूंकि आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे फटाफट अप्लाई कर दें, क्योंकि अंतिम समय में भारी संख्या में आवेदन करने पर ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ने से अप्लाई करने में समस्या हो सकती है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://dducollegedu.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन विषयों में होंगी नियुक्ति 

हिंदी, इंग्लिश, बॉटनी, हिस्ट्री, मैथ्स, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस सहित अन्य विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

DU Recruitment 2023: दीन दयाल उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

दीन दयाल उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

DU Recruitment 2023: दीन दयाल उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए देना होगा ये शुल्क

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीएस/ईडब्ल्यूएस श्रेणी अभ्यर्थियों को बतौर आवेदन शुल्क 500 रुपये देनी होगी। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें: BEL Recruitment 2023: प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, मुंबई और बेंगलुरु में मिलेगा जॉब का मौका