ECIL Recruitment 2022: यहां मशीनिस्ट,फिटर के पदों पर निकली भर्ती, 25 जून तक करें आवेदन
ECIL Recruitment 2022 सूचना के मुताबिक इलेक्ट्रीशियन के 3 मशीनिस्ट के 10 और इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक के 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं फिटर 12 और टर्नर 04 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 06:39 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ECIL Recruitment 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ECIL की ओर से जारी सूचना अनुसार, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर और टर्नर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली हैं। कुल 41 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो, भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट careers.ecil.co.in और ecil.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते, जिससे ताजा अपडेट मिल सके। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए प्रक्रिया जून के तीसरे सप्ताह तक चलेगी। 25 जून को इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, इसलिए अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर दें।
ECIL की ओर से सूचना के मुताबिक, इलेक्ट्रीशियन के 3, मशीनिस्ट के 10 और इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक के 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं फिटर 12 और टर्नर 04 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार 28 वर्ष है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
उम्मीदवार ध्यान दें कि, जो इन पदों के लिए पात्र हैं और अप्लाई करना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि को या उससे पहले आवेदन करते हैं। इसके बाद, अभ्यर्थियों को उन्हें लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन की तारीखों के बारे में ईमेल प्राप्त होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होगा।