ECIL Recruitment 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 284 पदों के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक
ECIL Recruitment 2022 ईसीआईएल की ओर से निकाले गए अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 है। इच्छुक कैंडिडेट्स इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited or ECIL) के ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 08:25 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ECIL Recruitment 2022: आईटीआई पास वालों के लिए जॉब का अच्छा मौका है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड या ईसीआईएल (Electronics Corporation of India Limited or ECIL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। ईसीआईएल अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत ईसीआईएल हैदराबाद में कुल 284 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। अब ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स, इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ईसीआईएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह नियुक्तियां अलग-अलग ट्रेड में की जाएगी। इनमें इलेक्ट्रीशियन 50, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक 100, फिटर 50, R&AC 10, कारपेंटर 05, वेल्डर 15, पेंटर 03, मशीनिस्ट G 03 के पदों को भरा जाएगा। अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा हर ट्रेड के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है तो उसके अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच कर लें और उसके अनुरुप अप्लाई करें। वहीं पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इन तिथियों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि: 27 सितंबर 2022
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2022
How to Apply ECIL Recruitment 2022: ईसीआईएल अप्रेंटिस के पदों पर ऐसे करें आवेदन ईसीआईएल अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी www.apprenticeshipindia.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद, ऊपर बताए गए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बाद इच्छुक, पात्र उम्मीदवार ईसीआईएल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे। अब दिए गए विवरण के अनुसार "www.ecil.co.in पर जाकर 'करियर' और उसके बाद 'ई-रिक्रूटमेंट' चुनें।अब वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसके बाद फॉर्म भरकर उसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख लें।