EPFO Recruitment 2023: आज है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2859 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
EPFO Recruitment 2023 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2859 सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट (एसएसए) और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार 26 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है। आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 26 Apr 2023 07:37 AM (IST)
EPFO Recruitment 2023: यदि आप ईपीएफओ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो यह महत्वपूर्ण अलर्ट आपके लिए है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा 2859 सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट (एसएसए) और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 26 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर रही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.nta.nic.in पर अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
- EPFO स्टेनो भर्ती 2023 - अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक | आवेदन लिंक
- EPFO SSA भर्ती 2023 - अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक | आवेदन लिंक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए ईपीएफओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एनटीए ने एससी, एसटी, दिव्यांग वर्गों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी है। बता दें कि एनटीए ने ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू की थी।
यह भी पढ़ें - SSC CGL Exam 2023: 7500 सरकारी नौकरियां इंटेलीजेंस ब्यूरो, CAG, CBI, ED, नारकोटिक्स, कई मंत्रालयों व अन्य में
हालांकि, ईपीएफओ एसएसए, स्टेनो भर्ती 2023 के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंड भी जान लेने चाहिए। एनटीए द्वारा इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक एसएसए पदों के लिए ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री ली है और कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द या अंग्रेजी 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड रखते हैं। वहीं, स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवारों को 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए और 80 शब्द प्रति मिनट की गति से डिक्टेशन लेने व अंग्रेजी में 65 व हिंदी में 50 शब्द प्रति मिनट की गति से ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम होना चाहिए।
यह भी पढ़ें - BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बंपर भर्ती, 4374 सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी