Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ESIC Recruitment 2023: ईएसआईसी में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन शुरू, ये रहा लिंक

ESIC GROUP ‘C’ Recruitment 2023 ईएसआईसी की ओर से पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 01 Oct 2023 12:32 PM (IST)
Hero Image
ESIC Recruitment 2023: ईएसआईसी में 1038 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई।

एजुकेशन डेस्क। ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से विभिन्न राज्यों में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती ग्रुप सी के अंतर्गत कुल 1038 रिक्त पदों पर की जाएगी। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ईएसआईसी की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 1 अक्टूबर 2023 से शुरू कर दी गयी है जो 30 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इस भर्ती के लिए योग्य हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

ESIC Various Vacancy 2023: इन स्टेप्स से करें अप्लाई

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर Click here to Submit Online Application for Recruitment to the Paramedical Posts in ESIC पर क्लिक करें।
  • अब एक नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • इसके बाद बाद मांगी गयी जानकारी दर्ज करें, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अब निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने के अंतिम तिथि 14 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है।

ESIC GROUP ‘C’ PARAMEDICAL AND NURSING STAFF Recruitment 2023 Application Form Direct Link

ESIC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ईएसएम/ महिला/ डिपार्टमेंट के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये तय किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- BPSSC Recruitment 2023: बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 5 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन