FCI Recruitment 2022: फूड कॉर्पोरेशन में 113 मैनेजर पदों के लिए शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई
FCI Recruitment 2022 भारतीय खाद्य निगम में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू हो गए हैं और आखिरी तारीख 26 सितंबर 2022 (शाम 4 बजे तक) निर्धारित की गई है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 07:59 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। FCI Recruitment 2022: यदि आप भारतीय खाद्य निगम में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) द्वारा विभिन्न जोन में अलग-अलग विभागों में ग्रेड 2 मैनेजर के कुल 113 पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में जारी किया गया। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार, 27 अगस्त 2022 को शुरू हो गए हैं। एफसीआइ मैनेजर भर्ती 2022 कार्यक्रम के अनुसार इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म 26 सितंबर 2022 की शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
यह भी पढ़ें - FCI Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम में 113 ग्रेड 2 मैनेजर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, आवेदन 27 अगस्त से
FCI Recruitment 2022: फूड कॉर्पोरेशन मैनेजर भर्ती के लिए इस लिंक से करें अप्लाई
फूड कॉर्पोरेशन ग्रेड 2 मैनेजर पदों के लिए आवेदन हेतु ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म एफसीआइ ने आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitmentfci.in पर उपलब्ध कराया है। उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट करने के बाद आज, 27 अगस्त की तारीख के साथ दिए गए कटेगरी 2 भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार नये पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को मांगे गये विवरणों को भरकर पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।एफसीआइ मैनेजर भर्ती 2022 आवेदन डायरेक्ट लिंकएफसीआइ मैनेजर भर्ती 2022 विज्ञापन लिंक
FCI Recruitment 2022: कौन कर सकता है अप्लाई?
भारतीय खाद्य निगम में मैनेजर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विभाग में स्नातक या पीजी या सीए/आइसीडब्ल्यूए/सीएस परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही, आयु 1 अगस्त 2022 को 28 वर्ष (35 वर्ष मैनेजर-हिंदी के लिए) के अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें - SAIL Recruitment 2022: सेल के बोकारो स्टील प्लांट में 10वीं पास के लिए 146 सरकारी नौकरियां, आवेदन शुरू