Move to Jagran APP

GAIL India Recruitment 2022: गेल इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 16 मार्च तक करें आवेदन

GAIL India Recruitment 2022 एग्जीक्यूटिव ट्रेनी मैकेनिकल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Engineering/Technology मैकेनिकल में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा प्रोडक्शन मैकेनिकल ऑटोमोबाइल में 55 फीसदी अंक होने चाहिए।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 24 Feb 2022 01:54 PM (IST)
Hero Image
GAIL India Recruitment 2022: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Limited)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। GAIL India Recruitment 2022: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Limited) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नियुक्तियां इंस्ट्रुमेंटेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल (Instrumentation, Mechanical, Electrical) सहित विभिन्न विषयों के लिए निकाली गई है। इसके अनुसार, इंस्ट्रुमेंटेशन के 18, मैकेनिकल 15 और इलेक्ट्रिकल के 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे 16 मार्च, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://gailonline.com/ पर जाकर ऑनलाइन लॉगइन करना होगा।

GAIL Recruitment 2022 Job Notification: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना जारी होने की तारीख- 24 फरवरी, 2022

ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 मार्च, 2022

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी मैकेनिकल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Engineering/Technology मैकेनिकल में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, प्रोडक्शन, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल में 55 फीसदी अंक होने चाहिए। वहीं इंस्ट्रुमेंटेशन ट्रेड में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल/ प्रोडक्शन/ मैकेनिकल एंड ऑटोमोबाइल ट्रेड में 65 फीसदी अंक होने चाहिए। अभ्यर्थी आवेदन करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।