GMRCL Recruitment 2021: गुजरात मेट्रो में जनरल मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए निकली वैकेंसी, 9 अप्रैल तक करें आवेदन
GMRCL Recruitment 2021 गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Gujarat Metro Rail Corporation Limited GMRCL) ने मैनेजर (Manager) जनरल मैनेजर (General Manager) सहित अन्य पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 10 Mar 2021 04:18 PM (IST)
GMRCL Recruitment 2021: गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Gujarat Metro Rail Corporation Limited, GMRCL) ने मैनेजर, (Manager) जनरल मैनेजर (General Manager) सहित अन्य पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMRCL) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि, वे इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 09 अप्रैल 2021 है। इसलिए इस दौरान तक आवेदन कर दें।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदनइन तिथियों का रखें ध्यान
चीफ जनरल मैनेजर, जनलर मैनेजर सिविल- 08 पोस्ट
एडिशनल जनरल मैनेजर सिविल- 2 पोस्ट
एडिशनल जनरल मैनेजर आर्किटेक्ट- 01 पोस्टज्वाइंट जनरल मैनेजर सिविल- 01 पोस्ट ज्वाइंट जनरल मैनेजर आर्किटेक्ट- 01 पोस्टमैनेजर, मल्टी मॉडल इंट्रीगेशन- 01 पोस्ट एजुकेशन क्वालिफिकेशनगुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में B.E और B.Tech होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों के मार्क्स न्यूनतम 60% फीसदी होना चाहिए।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदनजनरल मैनेजर सहित अन्य पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक कंपनी की वेबसाइट http://www.gujaratmetrorail.com/careers/ पर जाना होगा। इसके बाद यहां पूछी गई डिटेल्स को एंटर करें।इसके अलावा हाल ही में यूपी मेट्रो में भी विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर, मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल, मेन्टेनर एस एन्ड टी और सहायक प्रबंधक परिचालन के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अनुसार स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर के 186 पद, मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल के 52 पद, मेन्टेनर एस एन्ड टी के 24 पद और सहायक प्रबंधक परिचालन - 6 पद के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं नियुक्ति से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।