Government Jobs: इन 13,000 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, देखें अधिसूचना और आवेदन लिंक
Government Jobs Closing on December 23 2022 सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 की तारीख महत्वपूर्ण है जब 13 हजार से अधिक पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 10:45 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। Government Jobs Closing on December 23, 2022: बैंक में नौकरी या स्वास्थ्य विभाग भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बैंक और विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य विभाग में कुल 13,000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 को समाप्त होने जा रही है। इसमें महाराष्ट बैंक में 551 पदों की भर्ती, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 3309 पदों की भर्ती और पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग में 7521 पदों की भर्ती शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सम्बन्धित संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किए गए लिंक से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही ऑनलाइन अप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - India Post Recruitment 2023: जारी होने वाली है डाक विभाग में बंपर भर्ती की अधिसूचना, 98,000 पद संभावित
Bank of Maharashtra Recruitment 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 551 जनरलिस्ट ऑफिसर व अन्य की भर्ती
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा जनरलिस्ट ऑफिसर (स्केल 2 और स्केल 3) के 500 पदों समेत कई अन्य के कुल 551 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 6 दिसंबर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, bankofmaharashtra.in पर अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये है अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक और ये है आवेदन लिंक।Rajasthan Health Department Recruitment 2022: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 3309 पदों की भर्ती
राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट समेत कुल 3309 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शीफू), जयपुर द्वारा आमंत्रित किए जा रहे इच्छुक उम्मीदवार शीफू की वेबसाइट, sihfwrajasthan.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क भी भरना होगा। अधिसूचना और आवेदन लिंक।