Move to Jagran APP

HCL Executive Recruitment 2024: एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, आज है आखिरी मौका, ऐसे होगा चयन

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 04 नवंबर 2024 थी जिसे बाद में आगे बढ़ाकर आज यानी कि 14 नवंबर 2024 तक कर दिया था। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 19 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 14 Nov 2024 01:07 PM (IST)
Hero Image
HCL Executive Recruitment 2024: आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर करें आवेदन (Image-freepik)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 14 नवंबर, 2024 को अंतिम तिथि है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हाल ही में आवेदन तिथि में विस्तार किया जा चुका है, इसलिए संभव है कि अब लास्ट डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी तो कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे फौरन अप्लाई कर दें। बता दें कि पहले इस भर्ती के आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 नवंबर थी।

HCL Executive Recruitment 2024: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए ये देनी होगी फीस 

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी। अन्य सभी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 19 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

(Image-freepik)

HCL Executive Recruitment 2024:हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एग्जीक्यूटिव भर्ती ऐसे होगा चयन

डिप्टी जनरल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पद के लिए चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगी। असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन दो चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर होगा। फर्स्ट फेज में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन एग्जाम होगा। सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को सीबीटी एग्जाम में सफल होने के लिए 30 फीसदी अंक न्यूनतम है, जबकि ओबीसी श्रेणियों और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित कैटेगिरी के लिए यह अंक 20 फीसदी है।

HCL Executive Recruitment 2024: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाना होगा। अब होमपेज पर करियर टैब पर जाएं। अब एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती - 2024 के लिंक आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अपना आवेदन पत्र भरें। निर्धारित शुल्क जमा करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार उसे अच्छी तरह से क्रास चेक करें और फिर जमा कर दें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।