HPSC AE Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग की 120 असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन आज से
हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई 120 असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती (HPSC AE Recruitment 2023) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद विज्ञापन सेक्शन में जाना होगा और सम्बन्धित विज्ञापन संख्या के समक्ष एक्टिव आवेदन लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 01 Dec 2023 01:05 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हरियाणा सरकार के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने जारी की है। आयोग द्वारा आज यानी शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को जारी भर्ती (HPSC AE Recruitment 2023) अधिसूचना (सं.59/2023) के अनुसार 120 पदों पर भर्ती की जानी है।
HPSC AE Recruitment 2023: आवेदन आज से
हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई 120 असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hpsc.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद विज्ञापन सेक्शन में जाना होगा और सम्बन्धित विज्ञापन संख्या के समक्ष एक्टिव आवेदन लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन आज यानी शुक्रवार, 1 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर 2023 तक सबमिट कर सकेंगे।
हरियाणा असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती (HPSC AE Recruitment 2023) के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क भी आवेदन के दौरान ही भरना होगा। आरक्षित वर्गों एवं महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है, जबकि दिव्यांगों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है। आवेदन के बाद परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने पर शुल्क की वापसी नहीं किए जाने की घोषणा एचपीएससी ने की है।