Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

HPSC PGT Recruitment: हरियाणा में 4476 पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन में देरी, 1711 पदों के लिए बीएड जरूरी नहीं

HPSC PGT Recruitment 2022 हरियाणा व मेवात कैडरों में 4000 से अधिक पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार 22 नवंबर से शुरू होनी थी। उम्मीदवार 1000 रुपये शुल्क के साथ 12 दिसंबर तक अप्लाई कर पाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 12:33 PM (IST)
Hero Image
एचपीएससी पीजीटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, hpsc.gov.in पर करें।

एजुकेशन डेस्क। HPSC PGT Recruitment 2022: हरियाणा सरकारी शिक्षक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। हरियाणा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में परास्नातक शिक्षक (Post Graduate Teacher, PGT) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 21 नवंबर 2022 से शुरू होनी थी। हालांकि, आयोग द्वारा आवेदन हेतु अप्लीकेशन पेज के लिंक को फिलहाल एक्टिव नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि एचपीएससी आवेदन लिंक आज, 22 नवंबर 2022 को एक्टिव कर सकता है।हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा आयोजित की जा रही हरियाणा व मेवात कैडर में विभिन्न विषयों के लिए कुल 4476 पीजीटी की इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hpsc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे। एचपीएससी ने हरियाणा पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन हेतु शुल्क 1000 रुपये और की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2022 निर्धारित की है।

HPSC PGT Recruitment 2022: इन 1711 पीजीटी पदों के लिए बीएड जरूरी नहीं

हरियाणा लोक सेवा आयोग जारी विभिन्न विषयों के लिए पीजीटी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पीजी न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, बीएड किया होना चाहिए और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या विद्यालयी शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयोग द्वारा विज्ञापित कुल पदों में से 1711 PGT (कंप्यूटर साइंस) के पद हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों का बीएड किया होना अनिवार्य नहीं है। उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एमएससी या बीई/बीटेक या कंप्यूटर अप्लीकेशन में पीजी (MCA) उत्तीर्ण होना चाहिए और HTET/STET उत्तीर्ण होना चाहिए।

यह भी पढ़ें - JSSC PGT Recruitment 2022: झारखण्ड में तीन हजार स्नातकोत्तर शिक्षकों की भर्ती, आज है आवेदन का अंतिम दिन

HPSC PGT Recruitment 2022: हरियाणा पीजीटी भर्ती के लिए आयु सीमा

हरियाणा एवं मेवात कैडर के पीजीटी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि, 12 दिसंबर 2022 से की जानी निर्धारित है।