HSSC CET Recruitment 2024: आज है हरियाणा सरकार के विभागों में 18 हजार ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
एचएसएससी की ओर से ग्रुप से के तहत 18889 पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं उनके पास कल तक ही अप्लाई करने का मौका है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से कॉमन एंट्रेस टेस्ट (HSSC CET Group C) के 18 हजार से अधिक पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित है। जो भी अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे बिना देरी करते हुए HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। कल के बाद इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ पीजी डिग्री/ डिप्लोमा आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 21 वर्ष तय की गई है वहीं अधिकतम आयु 22/ 25/ 26/ 27/ 35/ 42 वर्ष निर्धारित की गई है। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें।
कैसे भर सकते हैं इस भर्ती के लिए फॉर्म
- एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पहले न्यू कैंडिडेट टैब पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण पूरा कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
ऑफिशियल वेबसाइट डायरेक्ट लिंक अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं इसलिए आपको फॉर्म भरने के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा।