HURL Recruitment 2024: हिंदुस्तान उर्वरक ने शुरू की 80 मैनेजर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) द्वारा विभिन्न विभागों में मैनेजर इंजीनियर और ऑफिसर के कुल 80 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कंपनी द्वारा 16 अप्रैल को जारी विज्ञापन (सं.ई/2/2024) के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट्स एण्ड मैटेरियल केमिकल (ओएण्डयू) केमिकल (अमोनिया) केमिकल (यूरिया) केमिकल (प्रॉसेस सपोर्ट) फाइनेंस और मार्केटिंग विभागों मैनेजर की भर्ती (HURL Recruitment 2024) की जानी है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। हिंदुस्तान उर्वरक में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (CIL, NTPC, IOCL, FCIL और HFCL) के संयुक्त उपक्रम हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) द्वारा विभिन्न विभागों में मैनेजर, इंजीनियर और ऑफिसर के कुल 80 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कंपनी द्वारा 16 अप्रैल को जारी विज्ञापन (सं.ई/2/2024) के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट्स एण्ड मैटेरियल, केमिकल (ओएण्डयू), केमिकल (अमोनिया), केमिकल (यूरिया), केमिकल (प्रॉसेस सपोर्ट), फाइनेंस और मार्केटिंग विभागों मैनेजर की भर्ती (HURL Recruitment 2024) की जानी है।
इसी प्रकार HURL के भर्ती विज्ञापन के मुताबिक केमिकल (अमोनिया), केमिकल (यूरिया), केमिकल (ओएण्डयू) और इंस्ट्रूमेंटेशन विभागों में इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त सेफ्टी, मार्केटिंग, कॉन्ट्रैक्ट्स एण्ड मैटेरियल और फाइनेंस में ऑफिसर के पदों पर भी भर्ती (HURL Recruitment 2024) की जानी है। अन्य विभागों में भर्ती किए जाने वाले पदों की जानकारी उम्मीदवार अधिसूचना में देखें।
यह भी पढ़ें - UPSSSC Recruitment 2024: शुरू हुए आवेदन, उत्तर प्रदेश जूनियर एनालिस्ट पदों के लिए 18 मई तक कर सकते हैं अप्लाई