IB ACIO Recruitment 2024: आज है इंटेलीजेंस ब्यूरो एसीआईओ भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। वहीं यूआर ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शुल्क के अतिरिक्त प्रोसेसिंग चार्ज 100 रुपये देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड(RuPay/Visa/MasterCard/Maestro) क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग UPI SBI SBI EPAY LITE चालान आदि के माध्यम से के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ ग्रेड II भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 12 जनवरी, 2024 को समाप्त हो रही है। अब ऐसे में, जो भी इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) की ओर से आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (Assistant Central Intelligence Officer Grade-II) के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फौरन ऐसा कर दें। आज के बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। अप्लाई करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
जारी सूचना के अनुसार , इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जरूरी क्वालिफिकेशन के साथ-साथ गेट क्वालिफाईड होना चाहिए। कैंडिडेट्स को साल 2021, 2022 या 2023 में से किसी भी वर्ष में GATE एग्जाम में अर्हक कटऑफ अंक हासिल किए हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 226 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।IB ACIO Recruitment 2024: ये देनी होगी फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। वहीं, यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शुल्क के अतिरिक्त प्रोसेसिंग चार्ज 100 रुपये देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI, SBI, SBI EPAY LITE चालान आदि के माध्यम से के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। वहीं, इस वैकेंसी से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार MHA की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
IB ACIO Grade II Recruitment 2024: आईबी एसीआईओ ग्रेड II भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत उपलब्ध आईबी एसीआईओ ग्रेड II भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।एक नया पेज खुलेगा जहां लिंक उपलब्ध होगा। अब एक नया पेज खुलेगा। अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें।एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
यह भी पढ़ें: BPSC Recruitment 2024: बिहार में ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 15 जनवरी से करें आवेदन