IB Recruitment 2023: एक सप्ताह आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, MHA नोटिस जारी, खुफिया विभाग में 1675 पदों की भर्ती
IB Recruitment 2023 इंटेलीजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए 1600 से अधिक सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती के लिए 21 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया अब 28 जनवरी से शुरू होगी।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 25 Jan 2023 09:35 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। IB Recruitment 2023: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन खुफिया विभाग में खुफिया विभाग में सरकारी नौकरी के आवेदन की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार एक सप्ताह के लिए और बढ़ गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के हाल ही में विज्ञापित कुल 1675 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। मंत्रालय द्वारा 20 जनवरी 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार अप्लीकेशन पोर्टल तकनीकी खामियों के चलते 21 जनवरी से उपलब्ध नहीं होगा और उम्मीदवार अब 28 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे।
बता दें कि एमएचए ने इससे पहले खुफिया विभाग में एसए/एमटीएस के 1600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होने के साथ भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इससे पहले भी, गृह मंत्रालय द्वारा इस भर्ती की 5 नवंबर को शुरू होने वाली प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, उस समय इस भर्ती के लिए 1671 पद विज्ञापित थे।इंटेलीजेंस ब्यूरो 1671 पद भर्ती 2022 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
यह भी पढ़ें - MHA IB Recruitment 2023: खुफिया विभाग भर्ती का विज्ञापन फिर से जारी, 1675 पदों के लिए 21 जनवरी से करें अप्लाई