IBPS Clerk (13) 2023: इस बार 4045 पदों के लिए होगी क्लर्क परीक्षा, आवेदन आज से शुरू, देखें Notification
IBPS Clerk (13) Exam 2023 बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ महाराष्ट्र कैनरा बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इंडियन बैंक इंडियन ओवरसीज पंजाब नेशनल बैंक पंजाब एण्ड सिंध बैंक यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में क्लैरिकल कैडर के हजारों पर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शनिवार 1 जुलाई 2023 से शुरू हो गई है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Sat, 01 Jul 2023 07:56 AM (IST)
IBPS Clerk (13) Exam 2023: देश भर के ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के 8 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 जून को पूरी होने के बाद अब देश विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में क्लैरिकल कैडर के हजारों पर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शनिवार, 1 जुलाई 2023 से शुरू हो गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा शुक्रवार, 30 जून 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार आइबीपीएस क्लर्क (13) परीक्षा 2023 (CRP Clerks-XIII) का आयोजन इस बार 4045 पदों के लिए किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई तक चलेगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर आवेदन कर सकेंगे।
IBPS Clerk (13) 2023: आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा से स्नातकों के लिए बैंकों में हजारों नौकरियां
आइबीपीएस द्वारा क्लर्क परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से भाग लेने वाले राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क के पदों पर सीधी भर्ती की जाती है। आमतौर पर जिन बैंकों में भर्ती की जाती है, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। इन बैंकों क्लर्क के पदों के लिए विभिन्न राज्यों (जैसे - दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखण्ड आदि) के लिए घोषित रिक्तियों की जानकारी उम्मीदवार आइबीपीएस द्वारा जारी की जाने वाली बैंक क्लर्क परीक्षा 2023 (CRP Clerks-XIII) अधिसूचना से ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें - IBPS Clerk 13 Dates: आ गई आईबीपीएस क्लर्क 13 परीक्षा की डेट्स, जानें नोटिफिकेशन, एप्लीकेशन और Exam की तारीखें
IBPS Clerk (13) Exam 2023: आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड
आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नात होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (जैसे - SC, ST, OBC, EWS, दिव्यांग, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।