IBPS Clerk 2024: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 6 हजार से अधिक पदों पर हो रही भर्ती
आईबीपीएस की ओर से क्लर्क के 6148 पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी ग्रेजुएशन उत्तीर्ण हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके पास आज अंतिम मौका है। अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज से फॉर्म भर सकते हैं।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से राष्ट्रीय बैंक्स में क्लर्क (CRP CLERKS-XIV) के 6,148 पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1996 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर विजिट करें।
- यहां आपको आईबीपीएस क्लर्क भर्ती लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- एप्लीकेशन पोर्टल पर पहुंचकर सबसे पहले आपको Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करना होगा।
- पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- इसके बाद अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें।
- शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर लें।
अभ्यर्थी ध्यान रखें की आवेदन शुल्क 21 जुलाई तक जमा किया जा सकता है वहीं एप्लीकेशन का प्रिंटआउट 5 अगस्त 2024 तक निकाला जा सकता है।
कितना लगेगा शुल्क
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये वहीं एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट आदि से जमा की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- UKPSC APS Exam 2024: उत्तराखंड में एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी पदों के लिए शुरू हुए आवेदन, 7 अगस्त तक फॉर्म भरने का मौका