IBPS PO Recruitment 2024: आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
आईबीपीएस पीओ/ एमटी भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए तय तिथि में आवेदन न कर पाने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। अगर आप स्नातक उत्तीर्ण हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर लें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट को 28 अगस्त तक एक्सटेंड कर दिया गया है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS PO/ MT Recruitment 2024) भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 28 अगस्त तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों में आवेदन नहीं कर सके थे वे बिना देरी करते हुए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के साथ ही एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट भी भी 28 अगस्त तय की गई है।
स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
अगर आप ग्रेजुएशन उत्तीर्ण हैं और बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।