Move to Jagran APP

IBPS SO 2022-23: सरकारी बैंकों में 1828 पदों के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन, निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती

IBPS SO 2022-23 आईबीपीएस द्वारा जारी कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRP-SPL-XI) विज्ञापन के अनुसार बैंकों में कुल 1828 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। उम्मीदवार वेबसाइट ibps.in पर के जरिए 3 नवंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Wed, 03 Nov 2021 10:58 AM (IST)
Hero Image
आईबीपीएस एसओ 2022 आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2021 निर्धारित है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS SO 2022-23: सरकारी बैंकों सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। आईबीपीएस द्वारा जारी कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRP-SPL-XI) विज्ञापन के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न विभागों में कुल 1828 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। आईटी, एग्रीकल्चर, राजभाषा, लॉ, एचआर/पर्सोनेल और मार्केटिंग विभाग में घोषित ये रिक्तियां जिन बैंकों में निकाली गई हैं, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंड बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

आज से करें ऑनलाइन आवेदन

सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय बैंकों में घोषित विशिष्ट अधिकारी के 1800 से अधिक पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के जरिए आज, 3 नवंबर 2021 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2021 निर्धारित हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन के दौरान निर्धारित शुल्क 850 रुपये का भी भुगतान करना होगा, जिसे वे ऑनलाइन माध्यमों से भर पाएंगे। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये ही है। आवेदन शुल्क भरने की भी आखिरी तारीख 23 नवंबर ही है।

इस लिंक से देखें IBPS SO 2022-23 भर्ती विज्ञापन

इस लिंक से करें आवेदन

IBPS SO 2022-23 भर्ती के लिए योग्यता

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन द्वारा जारी एसओ भर्ती अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2021 को 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों का जन्म 2 नवंबर 1991 से पहले और 1 नवंबर 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के संदर्भ में उम्मीवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय/क्षेत्र में ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए IBPS SO 2022-23 भर्ती अधिसूचना देखें।