IGNOU Recruitment 2023: आज है इग्नू में 200 जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
IGNOU Recruitment 2023 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में 200 जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानी वीरवार 20 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 20 Apr 2023 11:05 AM (IST)
IGNOU Recruitment 2023: यदि आप 12वीं पास हैं औ इग्नू में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो यह महत्वपूर्ण अलर्ट आपके लिए है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा नॉन-टीचिंग कटेगरी में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन इस भर्ती का आयोजन कर रही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानी वीरवार, 20 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे एनटीए के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
IGNOU Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
इग्नू में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के 200 पदों पर भर्ती के लिए एनटीए भर्ती पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से आज ही करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये ही है, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। वहीं, निर्धारित तिथि तक शुल्क के साथ अप्लाई करने वाले उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए आवेदन संशोधन या सुधार शुक्रवार, 21 अप्रैल से शनिवार, 22 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे। बता दें इग्नू जेएटी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हुई थी।