IIT Dhanbad Recruitment 2023: आईआईटी धनबाद ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, 27 Oct तक करें आवेदन
IIT Dhanbad Recruitment 2023 जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ब्रांच में उपयुक्त डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पीएचडी में फर्स्ट क्लास या समकक्ष होना चाहिए। कैंडिडेट्स का एकेडिमक रिकॉड बेहतर होना चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा सहित अन्य से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकरिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sun, 17 Sep 2023 08:18 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। IIT Dhanbad Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद जॉब का शानदार मौका दे रहा है। संस्थान ने असिस्टेंट प्रोफेसर/ एसोसिएट प्रोफेसर/ प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 71 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.iitism.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है, जो कि 27 अक्टूबर, 2023 को समाप्त होगी। उम्मीदवार यह न भूलें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक सूचना पढ़ सकते हैं उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके करें ऑनलाइन आवेदन
IIT Dhanbad Recruitment 2023: ये मांगी है क्वालिफिकेशन जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ब्रांच में उपयुक्त डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, पीएचडी में फर्स्ट क्लास या समकक्ष होना चाहिए। कैंडिडेट्स का एकेडिमक रिकॉड बेहतर होना चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा सहित अन्य से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकरिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी बताए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
IIT DHANBAD recruitment 2023: आईआईटी धनबाद प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन आईआईटी धनबाद प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.iitism.ac.in पर जाएं। अब इसके बाद, होमपेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।
यह भी पढ़ें: Patna High Court Recruitment: कल बंद हो जाएगी विंडो, फटाफट करें पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए अप्लाई