Move to Jagran APP

IIT Dhanbad Recruitment 2023: आईआईटी धनबाद में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

IIT Dhanbad Recruitment 2023 आईआईटी आइएसएम धनबाद में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धरित अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए 500 रुपये एप्लीकेशन शुल्क तय किया गया है।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 10 Sep 2023 01:00 PM (IST)
Hero Image
IIT Dhanbad Recruitment 2023: आईआईटी धनबाद में नॉन टीचिंग पदों के लिए जल्द करें आवेदन।
IIT Dhanbad Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ धनबाद की ओर से नॉन-टीचिंग के 64 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी की गयी है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आईआईटी धनबाद की ऑफिशियल वेबसाइट iitism.ac.in पर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है।

IIT Dhanbad Recruitment 2023: क्या है योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने पदानुसार ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ 10वीं के साथ 3 वर्षीय डिप्लोमा/ बीपीएड आदि किया हो। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले सभी पदों के लिए निर्धारित योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

IIT Dhanbad Recruitment 2023 Online Form: कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले निर्धारित पोर्टल nfr.iitism.ac.in/index.php/recruitment/User_login पर जाएं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी इस पेज पर पहले रजिस्टर हियर के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
  • अब Login Here में मांगे गए लॉग इन क्रेडेंशियल को दर्ज करके आवदेन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी onlinesbi.sbi/sbicollect/icollecthome.htm लिंक के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को रिटेन टेस्ट और ट्रेड टेस्ट/ कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जायेगा।