Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IIT Gandhinagar Recruitment 2021: नॉन-टीचिंग स्टाफ की 37 रिक्तियों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पद

IIT Gandhinagar Recruitment 2021 संस्थान द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. IITGN/AO/Rect./02/2020-21) के अनुसार विभिन्न विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iitgn.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 11 Feb 2021 04:22 PM (IST)
Hero Image
आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IIT Gandhinagar Recruitment 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर ने विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. IITGN/AO/Rect./02/2020-21) के अनुसार विभिन्न विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, iitgn.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

पदों के विवरण

आईआईटी गांधीनगर में जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, उनमें लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल या इलेक्ट्रिकल), जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट, जूनियर सुप्रींटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट और जूनियर लैबोरेट्री अटेंडेंट/जूनियर हेल्पर शामिल हैं। आईआईटी गांधीनगर द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इन सभी पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।

जानें आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन और फिर नॉन-टीचिंग स्टाफ सेक्शन में जाएं। इसके बाद सम्बन्धित विज्ञापन के साथ दिये गये अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जाएं। इसके बाद रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण के पेज पर जाएं। फिर अपने नाम और ईमेल को सबमिट करके पंजीकरण करें। इसके बाद ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करें। लॉगिन के बाद पदों के लिए अनुसार मांगे गये विवरणों को भरकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

यहां करें आवेदन

इतनी मिलेगी सैलरी

  • लाइब्रेरियन – एचआरए छोड़कर ग्रॉस सैलरी 1,77,138 रुपये
  • डिप्टी लाइब्रेरियन – एचआरए छोड़कर ग्रॉस सैलरी 1,00,620 रुपये
  • एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल या इलेक्ट्रिकल) – एचआरए छोड़कर ग्रॉस सैलरी 87,633 रुपये
  • जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – एचआरए छोड़कर ग्रॉस सैलरी 45,630 रुपये
  • जूनियर सुप्रींटेंडेंट - एचआरए छोड़कर ग्रॉस सैलरी 45,630 रुपये
  • जूनियर असिस्टेंट - एचआरए छोड़कर ग्रॉस सैलरी 29,601 रुपये
  • जूनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट - एचआरए छोड़कर ग्रॉस सैलरी 29,601 रुपये
  • जूनियर लैबोरेट्री अटेंडेंट/जूनियर हेल्पर - एचआरए छोड़कर ग्रॉस सैलरी 22,640 रुपये