IIT Kanpur Recruitment 2023: आइआइटी कानपुर में 131 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
IIT Kanpur Recruitment 2023 आइआइटी कानपुर में ग्रुप ए बी और सी के 131 पदों पर भर्ती के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया आज 9 जनवरी की शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार 1000 रुपये/700 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) शुल्क के साथ अप्लाई कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 09 Jan 2023 09:30 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। IIT Kanpur Recruitment 2023: यदि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो यह महत्वपूर्ण अपडेट आपके लिए है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान ने विभिन्न विभागों में कुल 131 सरकारी नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आइआइटी कानपुर द्वारा 9 दिसंबर से शुरू की गई इस आवेदन प्रक्रिया आज यानि 9 जनवरी 2023 को समाप्त हो जाएगी। जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं उनमें जूनियर टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर, आदि शामिल हैं।
IIT Kanpur Recruitment 2023: आइआइटी कानपुर सरकारी नौकरी के लिए कहां और कैसे करें आवेदन?
ऐसे में आइआइटी कानपुर द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, iitk.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आज, 9 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - IIT Kanpur Recruitment 2023: आइआइटी कानपुर में 131 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 9 जनवरी तक
आइआइटी कानपुर भर्ती 2023 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ग्रुप ए पदों के लिए 1000 रुपये और ग्रुप बी व सी के पदों के लिए 700 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। ग्रुप ए पदों के लिए दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को और ग्रुप बी व सी पदों के लिए दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ एससी व एसटी उम्मीदवारों को भी शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
IIT Kanpur Recruitment 2023: किस पद की कितनी वेकेंसी?
- जूनियर टेक्निशियन – 100 पद
- जूनियर इंजनियर – 10 पद
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 4 पद
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार (पीके केलकर लाइब्रेरी) – 1 पद
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 3 पद
- मेडिकल ऑफिसर – 3 पद
- जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट (डीओआइपी) – 4 पद
- फिजिकल ट्रेनिंग इंसट्रक्टर – 2 पद
- स्टाफ नर्स – 4 पद