Move to Jagran APP

IITM Pune ने प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 5 दिसंबर तक करें आवेदन, चेक करें अन्य डिटेल

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटेरियोलॉजी प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर www.tropmet.res.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अप्लाई करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2024 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Tue, 26 Nov 2024 11:37 AM (IST)
Hero Image
IITM Pune Recruitment 2024: आईआईटीएम पुणे ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटेरियोलॉजी (IITM), पुणे ने प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी हुई सूचना के मुताबिक, संस्थान कुल 55 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.tropmet.res.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी सब डिटेल पढ़ने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

IITM Pune Recruitment 2024: ये हैं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटेरियोलॉजी भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटेरियोलॉजी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 21 नवंबर, 2024

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटेरियोलॉजी भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख- 21 नवंबर, 2024

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटेरियोलॉजी भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख- 05 दिसंबर, 2024

आईआईटीएम पुणे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, यह भर्ती संविदा के आधार पर निकाली गई है। साथ ही यह एक वर्ष के लिए निकाली गई है। नौकरी की सीमा में विस्तार उम्मीदवारों के प्रदर्शन और प्रोजेक्ट पीरियड पर निर्भर करेगा। संस्थान इस वैकेंसी के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजर के अलावा, जिन पदों पर नियुक्तियां करेगा, इनमें- साइंटिस्ट, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट, प्रोजेक्ट एसोसिएट, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट कंसल्टेंट और प्रोग्राम मैनेजर की पोस्ट शामिल हैं। संस्थान ने जारी सूचना में आगे कहा है कि सीवी के साथ आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन पोर्टल पर http://www.tropmet.res.in/Careers पर ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदनों की हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी

ITM Pune Project Manager  Recruitment 2024: आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट की जांच कर सकते हैं, क्योंकि प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इसकी जांच कर लें।  साथ ही उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़े दिशा- निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का चयन करने के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू के लिए कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा। हालांकि, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के आदेश के अनुसार स्वीकार्य टीए/डीए दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।