India Post GDS Online: जाने किस राज्य में हैं कितनी वेकेंसी ग्रामीण डाक सेवकों की, 38 हजार पदों की भर्ती
India Post GDS Online डाक विभाग द्वारा 38926 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जीडीएस भर्ती अधिसूचना के अनुसार सबसे अधिक रिक्तियां तमिलनाडु सर्किल के निकाली गई हैं जबकि इसके बाद 4074 रिक्तियां एमपी सर्किल के लिए हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Wed, 04 May 2022 03:17 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। India Post GDS Online: भारतीय डाक विभाग द्वारा देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित सर्किल के अंतर्गत डाकघरों में 38926 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन 2 मई 2022 को अधिसूचना जारी करते हुए आमंत्रित किए जा रहे हैं। डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक सबसे अधिक 4310 रिक्तियां तमिलनाडु सर्किल के लिए घोषित की गई हैं। वहीं, इसके बाद 4074 ग्रामीण डाक सेवक के पद मध्य प्रदेश सर्किल के लिए निकाले गये हैं। जबकि, ओडिशा सर्किल के लिए 3066 रिक्तियां, महाराष्ट्र सर्किल के लिए 2984 रिक्तियां, उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए 2519 रिक्तियां और कर्नाटक सर्किल के लिए 2410 ग्रामीण डाक सेवक रिक्तियों की घोषणा डाक विभाग द्वारा की गई है।
यह भी पढ़ें - India Post GDS Recruitment 2022: डाक विभाग में 38926 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती 10वीं पास के लिए, ऐसे होगा चयनडाक विभाग जीडीएस भर्ती के 10 सबसे अधिक रिक्तियों वाले सर्किल
- तमिलनाडु सर्किल - 4310 रिक्तियां
- मध्य प्रदेश सर्किल - 4074 रिक्तियां
- ओडिशा सर्किल - 3066 रिक्तियां
- महाराष्ट्र सर्किल - 3026 रिक्तियां
- उत्तर प्रदेश सर्किल - 2519 रिक्तियां
- कर्नाटक सर्किल – 2410 रिक्तियां
- राजस्थान सर्किल – 2390 रिक्तियां
- केरल सर्किल – 2203 रिक्तियां
- पश्चिम बंगाल सर्किल – 1963 रिक्तियां
- गुजरात सर्किल – 1901 रिक्तियां
अन्य सर्किल के लिए रिक्तियों के ब्रेक-अप इस लिंक से देखें
कौन कर सकता है आवेदन?
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक न हो। उम्मीदवारों को आवेदन के सर्किल के लिए निर्धारित आधिकारिक भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलने में सक्षम होना चाहिए।
यह भी पढ़ें - India Post GDS Recruitment 2022: डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, 38926 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन शुरू