India Post GDS Recruitment 2023: 10वीं, 12वीं पास के लिए 12828 पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी, ऐसे करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग द्वारा पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती-2023 (India Post GDS Recruitment 2023) के लिए राष्ट्रीय स्तर कुल 12828 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।
By Jagran NewsEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 08 Jun 2023 12:00 PM (IST)
सरकारी नौकरी की तलाश में लगे 10वीं, 12वीं पास महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका आया है। भारतीय डाक विभाग ने देशभर के बेरोजगार 10वीं, 12वीं पास महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों पर रिक्तियो की घोषणा की है। बता दें कि, हाल ही में भारतीय डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस जीडीएस पदों पर सीधी भर्ती हेतु एक नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। जिसके मुताबिक, India Post GDS Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक 10वीं, 12वीं पास महिला-पुरुष अभ्यार्थी इंडिया पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
12,828 पदों पर भर्ती:भारतीय डाक विभाग द्वारा पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती-2023 (India Post GDS Recruitment 2023) के लिए राष्ट्रीय स्तर कुल 12,828 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइड indiapost.gov.in पर जाकर इस भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
India Post GDS Recruitment 2023 अधिसूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन प्रक्रिया और वेतन:
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं पास योग्य एवं इच्छुक महिला-पुरुष अभ्यार्थी इंडिया पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 22 मई, 2023 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जून, 2023 है। भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाएगा।शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता:
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा 18-25 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं /12वीं पास होने चाहिए। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों, मानदंडों के अनुसार प्रदान की जाएगी।