India Post GDS Recruitment: यूपी सर्किल के लिए डाक विभाग में 4,000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 22 सितंबर करें अप्लाई
India Post GDS Recruitmentअगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यूपी सर्किल के लिए ग्रामीण डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके तहत कुल 4264 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sun, 19 Sep 2021 08:12 AM (IST)
India Post GDS Recruitment: अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर अहम हो सकती है। भारतीय डाक विभाग ने यूपी सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 4,264 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते दिन यानी कि 23 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 22 सितंबर, 2021 तक चलेगी। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार appost.in/gdsonline पर पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें, क्योंकि आवेदन पत्र फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा आवेदक को एक रजिस्ट्रेशन की ही अनुमति होगी।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा
जीडीएस की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं अभ्यर्थियों को अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी, गणित और स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए। इसके अलावा इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की आयु 23 अगस्त 2021 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
India Post GDS Recruitment: ऐसे होगा सेलेक्शन
जीडीएस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवार के ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाकर लॉगइन करना होगा। यूपी के अलावा उत्तराखंड सर्किल के लिए भी भर्तियां निकाली गई हैं। इस सर्किल के लिए 500 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इन पदों से जुड़ी डिटेल भी आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।