Move to Jagran APP

India Post Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट में स्टाफ कार ड्राइवर पदों पर निकली भर्ती, 14 मई तक कर सकते हैं आवेदन

भारतीय डाक में स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑफलाइन माध्यम से 14 मई 2024 तक निर्धारित पते पर पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेज सकते हैं। इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को थ्योरी टेस्ट/ ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट में भाग लेना होगा।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 22 Apr 2024 05:27 PM (IST)
Hero Image
India Post Recruitment 2024 के लिए 14 मई तक भेज सकते हैं फॉर्म।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए भारतीय डाक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इंडिया पोस्ट की ओर से स्टाफ कार ड्राइवर (सामान्य ग्रेड) पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑफलाइन एप्लीकेशन को पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित पते पर भेज सकते हैं। आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि 14 मई तक तय पते पर अवश्य पहुंच जाना चाहिए, उसके बाद पहुंचे फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

India Post Vacancy 2024: कहां भेजना है फॉर्म

अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म एवं संबंधित दस्तावेजों को "प्रबंधक, मेल मोटर सेवा, बेंगलुरु- 560001” के पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

India Post Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हल्के/ भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस और छोटी मोटी कमियों को दूर करने की नॉलेज होनी चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

India Post Car Driver Recruitment 2024: कैसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को थ्योरी टेस्ट/ ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार इस टेस्ट में सफलता प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों का 2 वर्ष का प्रोबेशन पीरियड होगा।

यह भी पढ़ें- RPF Recruitment 2024: आरपीएफ कॉन्स्टेबल एवं एसआई भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ शुरू हुए आवेदन, जल्द करें अप्लाई