Move to Jagran APP

ICG Recruitment 2024: आज ही करें भारतीय तटरक्षक नाविक और यांत्रिक भर्ती के लिए आवेदन, 320 पदों के लिए चयन CGEPT से

भारतीय तट रक्षक के कोस्ट गार्ड इनरोल्ड पर्सोनेल टेस्ट (CGEPT) - 01/2025 बैच के कुल 320 पदों के लिए हो रही इस भर्ती (Indian Coast Guard ICG Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार 3 जुलाई को समाप्त होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन हेतु ICG के भर्ती पोर्टल oinindiancoastguard.cdac.in पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर CGEPT के लिंक पर क्लिक करना होगा।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Wed, 03 Jul 2024 07:36 AM (IST)
Hero Image
Indian Coast Guard (ICG) Recruitment 2024: आवेदन 13 जून से आमंत्रित किए जा रहे हैं।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। कोस्ट गार्ड नाविक या यांत्रिक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय तट रक्षक बल द्वारा नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 13 जून से किए जा रहे हैं। कोस्ट गार्ड इनरोल्ड पर्सोनेल टेस्ट (CGEPT) - 01/2025 बैच के कुल 320 पदों के लिए हो रही इस भर्ती (ICG Recruitment 2024) के लिए चल रही यह आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 3 जुलाई को समाप्त होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर लें।

Indian Coast Guard (ICG) Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक के पदों पर भर्ती (ICG Recruitment 2024) के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन हेतु ICG के भर्ती पोर्टल, oinindiancoastguard.cdac.in पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर CGEPT के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर (CGEPT) - 01/2025 बैच लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर उम्मीदवारों को ‘क्रिएट एकाउंट’ लिंक के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

Indian Coast Guard (ICG) Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

ICG द्वारा जारी भर्ती (ICG Recruitment 2024) अधिसूचना के अनुसार नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, यांत्रिक पदों के लिए 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल / मेकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्यूनिकेशन (रेडियो / पॉवर) इंजीनियरिंग में 3 या 4 वर्षों का डिप्लोमा किया होना चाहिए।

सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 1 मार्च 2003 से पहले तथा 28 फरवरी 2007 से बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, SC/ST/OBC वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (ICG Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।