Move to Jagran APP

Intelligence Bureau Recruitment: इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों पर जल्द कर लें अप्लाई, कल क्लोज होगी एप्लीकेशन विंडो

Intelligence Bureau Recruitment 2023 मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो विभाग में इंटेलिजेंस ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है और इसमें भाग लेना चाहते हैं वे कल यानी 23 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 22 Jun 2023 12:15 PM (IST)
Hero Image
Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर कल तक कर सकते हैं आवेदन।
Intelligence Bureau Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर जियो (टेक्निकल) के 797 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने की योग्यता रखते हैं और आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए अप्लाई करने का अंतिम मौका है। भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2023 निर्धारित की गयी है। इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र इंटेलिजेंस ब्यूरो के पोर्टल cdn.digialm.com पर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही आप यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एप्लीकेशन प्रॉसेस पूर्ण कर सकते हैं।

MHA Intelligence Bureau Recruitment Recruitment 2023 आवेदन पत्र डायरेक्ट लिंक

MHA IB JIO Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित फील्ड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए या विज्ञान के साथ कंप्यूटर विज्ञान या भौतिकी या गणित विषयों के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। अथवा कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर की डिग्री प्राप्त की हो।

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गयी है। ओबीसी वर्ग को ऊपरी आयु में 3 वर्ष एवं एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट प्रदान की गयी है।

IB Recruitment 2023: एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आप मांगी गयी जानकारी भरकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के साथ निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वर्ग के लिए 450 रुपये और एससी, एसटी एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये निर्धारित किया गया है।

IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर जियो (टेक्निकल) पद पर चयनित होने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन एग्जाम में भाग लेना होगा। ऑनलाइन एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट, इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवार को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।