युवा दिवस पर करें इन 38,000+ सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन, देखें नोटिफिकेशन और करें ऑनलाइन अप्लाई
International Youth Day 2021 ऐसे में जबकि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है आइए हम आपको बताते हैं केंद्र व राज्य सरकारों के विभागों द्वारा निकाली गयी उन 38000+ सरकारी नौकरियों के बारें में जिनके लिए आप अभी आवेदन कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 12 Aug 2021 02:02 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। International Youth Day 2021: आज, 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (इंटरनेशनल यूथ डे) है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा हर वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा 17 दिसंबर 1999 को की गयी थी। इसके बाद पहली बार 12 अगस्त 2000 से हर वर्ष आज के दिन मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाये जाने का उद्देश्य है युवाओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। ऐसे में जबकि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, आइए हम आपको बताते हैं केंद्र व राज्य सरकारों के विभागों द्वारा निकाली गयी उन 38,000+ सरकारी नौकरियों के बारें में जिनके लिए आप अभी आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती- 25,271 वेकेंसी, आवेदन 31 अगस्त तककर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये वेकेंसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ व अन्य में हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए ssc.nic.in पर जाकर पूरा फॉर्म पढ़ने के बाद भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती 2021 अधिसूचना और आवेदन लिंक यहां देखें।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) - 269 जीडी कॉन्सटेबल भर्ती – आवेदन 22 अगस्त 2021 तकसीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 269 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल रिक्रूटमेंट पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ जीडी कॉन्सटेबल भर्ती अधिसूचना और आवेदन लिंक यहां देखें।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सीडीएस - 339 रिक्तियां- आखिरी तारीख 24 अगस्तसंघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन यूपीएससी पोर्टल, upsconline.nic.in पर 4 अगस्त 2021 से 24 अगस्त 2021 (शाम 6 बजे तक) तक आवेदन आमंत्रित कर रहा है। यूपीएससी सीडीएस 2021 नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन के लिए लिंक।
आईडीबीआई बैंक में 920 पदों की भर्ती, 18 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदनआईईडीबीआई बैंक ने देश भर में स्थित अपने विभन्न ब्रांचों और ऑफिसों में 920 एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, idbibank.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 18 अगस्त 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। आईडीबीआई बैंक में 920 पदों की भर्ती और ऑनलाइन आवेदन लिंक।
आईडीबीआई बैंक 650 असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त तकआईडीबीआई बैंक ने एक और भर्ती निकाली है। बैंक द्वारा असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के कुल 650 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, idbibank.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक देखें भर्ती अधिसूचना व करें आवेदन।
कोल इंडिया लिमिटेड में 588 मैनेजमेंट ट्रेनी की वैकेंसी, आवेदन 9 सितंबर तककोल इंडिया लिमिटेड ने 588 मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 10 अगस्त, 2021 से शुरू हो चुकी है और शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर की रात 12 बजे तक है। इस लिंक देखें पूरा विवरण।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 500 इंजीनियर की भर्ती, आवेदन 15 अगस्त तकभारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर के कुल 500 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। उम्मीदवारों को बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bel-india.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त है। पूरा विवरण इस लिंक से देखें।
UPPSC ने निकाली भर्ती 3012 नर्स पदों की भर्ती, आवेदन का आज आखिरी दिनउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स की भर्ती निकाली है। स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 के तहत 3012 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसमें पुरुषों की 341 व महिला नर्सों की 2671 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन और आनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख आज, 12 अगस्त 2021 को है। इस लिंक देखें पूरा विवरण।
महाराष्ट्र में ग्रुप डी के 3466 रिक्तियों पर भर्ती, 22 अगस्त तक करें आवेदनमहाराष्ट्र पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने एमपीएच भर्ती 2021 अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत ग्रुप डी के कुल 3466 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट groupc.arogyabharti2021.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं रिक्त पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त, 2021 है। पूरा विवरण यहां देखें।
224 पदों के लिए आयोजित होगी उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा, आवेदन 30 अगस्त तकउत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी की है। इस वर्ष कुल 224 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त 2021 की रात 11.59 बजे तक चलेगी। पूरा विवरण इस लिंक से देखें।
राजस्थान पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन 27 अगस्त तक, 988 पदों की भर्तीराजस्थान पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 4 अगस्त 2021 से शुरू हो गयी है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक से देखें पूरा विवरण।राजस्थान में फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर की 629 वेकेंसी, अंतिम तिथि 19 सितंबर राजस्थान सबआर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रीयिल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने विभिन्न पदों की 629 रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत फायरमैन (Fireman), असिस्टेंट फायर ऑफिसर (Assistant Fire Officer, AFO) के पदों पर भर्तियां निकली हैं। उम्मीदवार rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरा विवरण यहां देखें।पश्चिम बंगाल डाक विभाग में 2357 जीडीएस की भर्ती, आवेदन 19 अगस्तपश्चिम बंगाल ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत कुल 2357 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, वे https://indiapost.gov.in या https://appost.in/gdsonline के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अगस्त 2021 है। पूरा विवरण यहां देखें।यह भी पढ़ें - UP Government Job: लखनऊ, कानपुर विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ में निकली टीचिंग और नॉन-टीचिंग नौकरियां