IOCL Recruitment 2020: इंडियन ऑयल में सरकारी नौकरियां, गेट और सीधी भर्ती से भरे जाएंगे इंजीनयर, अप्रेंटिस इंजीनयर और असिस्टेंट ऑफिसर के पद
IOCL Recruitment 2020 इंजीनियर/ऑफिसर पदों पर जहां नियमित आधार पर नियुक्ति की जाएगी वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनयर पद पर बतौर प्रशिक्षु काम करना होगा।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 13 Apr 2020 03:51 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IOCL Recruitment 2020: भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल ने गेट 2020 परीक्षा के माध्यम से इंजीनियर, ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनयर पदों और सीधी भर्ती से असिस्टेंट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, iocl.com पर दिये गये निर्देशों के अनुसार 6 मई 2020 तक आवेदन कर सकते है।
इंडियन ऑयल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार गेट 2020 के जरिए इंजीनियर / ऑफिसर पदों और ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनयर पदों के लिए जिन ट्रेड्स में भर्ती की जानी है, उनमें केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मेकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में बीई या बीटेक उत्तीर्ण होना चाहिए।उम्मीदवारों के लिए ध्यान देने वाली बात है कि इंजीनियर / ऑफिसर पदों पर जहां नियमित आधार पर नियुक्ति की जाएगी, वहीं, ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनयर पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के लिए बतौर प्रशिक्षु काम करना होगा। प्रशिक्षुओं की पर्फॉर्मेंस के आधार पर इन्हें कंपनी में नियमित नियुक्ति दी जाएगी।
ऐसे करना होगा आवेदनउम्मीदवार आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com के कैरियर सेक्शन से भर्ती अधिसूचना को डाउनलोड कर सकते हैं और अप्लीकेशन पोर्टल पर जा सकते हैं। इन सभी के डायरेक्ट लिंक नीचे दिये गये हैं।
दूसरी तरफ, कंपनी द्वारा जारी एक अन्य भर्ती अधिसूचना के माध्यम से फाइनेंस विभाग में असिस्टेंट ऑफिसर की नौकरियां निकाली गईं हैं। इन पदों के लिए किसी भी विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण और सीए इंटरमीडिएट या सीएमए इंटरमीडिएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र में तीन वर्षों का अनुभव भी आवश्यक है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) में इंजीनियर / ऑफिसर पदों और ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनयर पदों या फाइनेंस विभाग में असिस्टेंट ऑफिसर की नौकरियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार निगम के अप्लीकेशन पोर्टल, ioclapply.com पर भी विजिट कर सकते हैं।इंजीनियर / ऑफिसर पदों और ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनयर के लिए नोटिफिकेशन लिंक
फाइनेंस विभाग में असिस्टेंट ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन लिंकसभी पदों के लिए आवेदन लिंक