Move to Jagran APP

ITBP Recruitment 2023: आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन तिथि 10 अगस्त तक एक्सटेंड, यहां से करें अप्लाई

ITBP Constable Driver Recruitment 2023 भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की ओर से कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर हो रही भर्ती की आवेदन तिथि 10 अगस्त 2023 तक बढ़ा दी गयी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वे जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 10 अगस्त के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 01 Aug 2023 11:37 AM (IST)
Hero Image
ITBP Constable Recruitment 2023 के लिए 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन।
ITBP Constable Recruitment 2023: आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 458 पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक बढ़ा दी गयी है। जो उम्मीदवार किसी कारणवश निर्धारित अंतिम तिथि तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सके थे वे ऑनलाइन माध्यम से ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, 10 अगस्त के बाद एप्लीकेशन विंडों पुनः नहीं खोली जाएगी।

ITBP Constable Driver Recruitment 2023: भर्ती विवरण

यह भर्ती कांस्टेबल (ड्राइवर) के 458 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। वर्ग के अनुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

  • सामान्य वर्ग के लिए: 195 पद
  • ओबीसी वर्ग के लिए: 110 पद
  • ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए: 42 पद
  • एससी कैटेगरी के लिए: 74 पद
  • एसटी वर्ग के लिए: 37 पद

ITBP Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन

अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा उसके पास भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। इसके अतिरिक्त 26 जुलाई 2023 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ITBP Constable Driver Recruitment Online Form: एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गयी है।

ITBP Constable Driver Recruitment Online Form Direct Link