Move to Jagran APP

ITBP Recruitment 2023: आईटीबपीपी ने इन प्रदेशों में कॉन्स्टेबल जीडी रैली भर्ती का किया एलान, यहां पढ़ें डिटेल्स

ITBP Constable GD Recruitment 2023 भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से अरुणांचल प्रदेश उत्तराखंड और सिक्किम प्रदेशों के बॉर्डर जनपदों में रैली भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र वेबसाइट या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 28 Sep 2023 05:46 PM (IST)
Hero Image
ITBP Recruitment 2023: आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल जीडी के पदों पर रैली भर्ती का एलान।
ITBP Recruitment 2023: राष्ट्र सेवा के साथ सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की ओर से अरुणांचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम प्रदेशों के बॉर्डर जनपदों के लिए रैली भर्ती कराने की घोषणा की गयी है। जो उम्मीदवार इन प्रदेशों के बॉर्डर जिलों के अंतर्गत आते हैं और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए आईटीबीपी की ओर से आवेदन पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप आवेदन पत्र इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म

  • आईटीबीपी रैली भर्ती 2023 आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आईटीबीपी की अधिकृत वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद आप NEWS के सेक्शन में जाएं और जिस राज्य के अंतर्गत आते हैं उस लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड सेक्शन में पहुंच जायेगा जहां से आप इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
ITBP Constable GD Recruitment 2023 Application Form Direct Link

रैली भर्ती के दिन जमा करना होगा आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे पूर्ण रूप से भर लें और इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच कर लें। रैली भर्ती के स्थान पर उम्मीदवारों को पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित रैली भर्ती अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद आप इस भर्ती में भाग ले सकेंगे।

उम्मीदवारों को बता दें कि यह भर्ती कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर निकाली जा रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें- NHB Recruitment 2023: शुरू हुए आवेदन, नेशनल हाउसिंग बैंक में मैनेजर सहित विभिन्न पदों के लिए यहां से करें अप्लाई