Jharkhand HC Stenographer Recruitment: झारखंड हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर पदों पर निकली भर्ती, 1 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
झारखंड हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के 399 रिक्त पदों पर पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से 31 मार्च 2024 तक पूर्ण की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑफिशियल वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन करने से से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 22 Feb 2024 03:04 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। स्टेनोग्राफर पदों के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 1 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर के कुल 399 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
Jharkhand HC Stenographer Recruitment 2024: योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही 80 शब्द प्रति मिनट स्टनोग्राफी स्पीड एवं 40 शब्द प्रति अंग्रेजी में टाइपिंग होनी चाहिए।