Jharkhand SSC Recruitment 2023: झारखंड में एक्साइज कांस्टेबल के 587 पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
Jharkhand SSC Recruitment 2023 झारखंड एसएससी की ओर से एक्साइज कांस्टेबल के 587 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू की जा चुकी है। योग्य एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 06 Jun 2023 02:02 PM (IST)
Jharkhand SSC Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एक्साइज कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में 587 एक्साइज कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से झारखंड एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित है। ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थी जेएसएससी की ओर से तय की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें।
झारखंड एसएससी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2023 एप्लीकेशन फॉर्म डायरेक्ट लिंक
JSSC Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
झारखंड एक्साइज कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10th की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इस भर्ती में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।Jharkhand JSSC Jharkhand Excise Constable Competitive Examination JECCE 2023: कैसे करें आवेदन
झारखंड एसएससी एक्साइज कांस्टेबल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Application for JECCE-2023 का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें। अब अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप Apply Online के लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप इसका एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 100 रुपए एवं एससी, एसटी वर्ग को 50 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना होगा।